सोनभद्र। लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को निशुल्क न्यूरोपैथी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 77 मरीजों की जाँच कर दवा ईलाज किया गया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित जाँच शिविर में 77 मरीजों का निशुल्क जाँच किया गया।
जांच कैम्प में आये मरीजों का नसों में जलन, हाथों पैरों में सुन्नपन, मांसपेशियों की कमजोरी, हाथों पैरों में झुनझुनी, शारीरिक थकान, बदन में दर्द बने रहना आदि मर्ज के मरीजों को देखा गया।
डॉ ने बताया कि ज्यादातर सुन्न पन की बीमारियां सुगर के मरीजों व उच्च रक्त चाप वाले मरीजों मे होती है। ऐसे स्थिति पर तत्काल डॉक्टर से उचित सलाह लेकर दवा लेना शुरू करें। डॉ प्रजापति ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय- समय पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन
किया जाता है। जिससे समाज के ऐसे वर्ग के लोग, जो पैसे के अभाव में ईलाज कराने से वँचित रह जाते हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।
डा. प्रजापति ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य जनपद के आदिवासी, गिरिवासी, बाहुल्य इलाके के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देना है और आज का यह छोटा सा प्रयास उसी दिशा की तरफ बढ़ते कदमों के संकेत हैं जो आगे और बड़े आयोजनों के लिए हम सब को प्रेरित कर रहे हैं।