Tuesday, October 3, 2023
HomeUncategorizedनहीं रहे छेदी साव ,अनन्य हनुमान उपासक ने नश्वर शरीर छोड़ा

नहीं रहे छेदी साव ,अनन्य हनुमान उपासक ने नश्वर शरीर छोड़ा

-

सोनभद्र । जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में छेदी साव के उप नाम से प्रख्यात ,राम हनुमान मिष्ठान भण्डार के मालिक ,अनन्य हनुमान भक्त का बीती रात वाराणसी में स्वर्गवास हो गया ।

गोलोकवासी छेदी साव राम भक्त हनुमान के अनन्य उपासक थे ,अपने जीवन काल प्रत्येक मंगलवार सोनभद्र से वाराणसी संकटमोचन जा कर दर्शन करना लौट कर रॉबर्ट्सगंज में अवतार उपवन स्थित बड़े हनुमान का श्रंगार कर भोग लगाना उनके जीवन का एक अंग बन चुका था ।जीवन के अंतिम चरण में श्री साव ने अपनी करोङो की जमीन पर अपने श्री प्रभु हनुमान जी का भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया, जिसमे 11 किलो चांदी का छत्र संकटमोचन हनुमान के श्री चरणों में अर्पित किया ।

अनन्य हनुमान भक्त साव जी के बिना नगर में कोई भी धार्मिक आयोजन अधूरा होता था , ये लगभग तीन दशक से नगर में श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण समिति के स्थाई सदस्य थे । साव जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए । नगर वासियों ने साव जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!