सोनभद्र

नशे के लिए पैसा न देने पर कलयुगी बेटे ने माँ को मार डाला

(सोनभद्र से समर सैम की रिपोर्ट)

सोनभद्र। नशे के लिए पैसा देने से इनकार करने पर बेटे ने अपनी सगी माँ को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी बेटे ने तैस में आकर बेरहमी के साथ माँ का सर दीवाल पर पटक पटक कर हिर्दय विदारक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। जिस माँ ने बड़े जतन से पाल पोसकर अपने बेटे को बड़ा किया था आज उसी बेटे ने हैवान बनकर माँ को तड़पा तड़पा कर मार डाला।

हत्या के आरोप में कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने कलयुगी बेटे को अरेस्ट कर लिया। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने गैरइरादन हत्या के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार। जघन्य हत्या के मामले में दिनांक 27 सितंबर 2023 को आवेदक चिन्ता पुत्र स्वर्गीय अलगू निवासी बेठिगाँव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। तहरीर में कहा गया कि मेरा लड़का दिनेश अपनी मां बसन्ती देवी से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था, उसकी मां ने पैसे नही दिये, जिसपर उसने अपनी मां को घर के दिवाल में टक्कर मार दिया। टक्कर मारने से उनके सिर में गम्भीर रुप से चोट आयी। गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कुछ देर में उनकी मृत्यु हो गयी।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 555/2023 धारा 304 भारतीय दंड विधान बनाम दिनेश पुत्र चिन्ता निवासी बेठिगाँव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम मे दिनांक 28 सितंबर 2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेठिगाँव से वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र चिन्ता निवासी बेठिगाँव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, आरक्षी गौरव कुमार चौकी नई बाजार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं आरक्षी रामेश्वर प्रसाद चौकी नई बाजार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!