लखनऊ। लंबी प्रतीक्षा के बाद आज शासन ने नगरपालिका परिषद के होने जा रहे चुनाव के लिए अध्यक्ष पद का आरक्षण को जारी कर दिया है।आज जारी होने वाले आरक्षण चुनाव लड़ने के इक्षुक कुछ सम्भावित उम्मीदवारों पर मानों वज्रपात बनकर गिरे हैं तो कुछ के चेहरे पर गहरी मुश्कान ला दिए हैं।फिलहाल आज अध्यक्ष पदों के आरक्षण जारी हो जाने के बाद जहां एक तरफ चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे सम्भावित उम्मीदवारों के खुलकर मैदान में आने का रास्ता प्रशस्त कर दिया वही दूसरी तरफ मतदाताओं को भी अपने मनपसंद उम्मीदवार को चुनने के लिए काफी समय भी मिल जाएगा जिससे चुनावी समर में कूद रहे योद्धाओं के बारे में वह जान सकेगा।
यहां आपको बताते चलें कि आज आरक्षण की जारी प्रस्तावित सूची के अनुसार सोनभद्र जिले की इकलौती नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव दिया गया है।आज शासन द्वारा आरक्षण की प्रस्तावित सूची जारी होने के बाद जहाँ एक तरफ चुनाव मैदान में कूद जीत हासिल कर सत्ता का सुख भोगने का सपना पाले कुछ के ऊपर मानों वज्रपात बनकर गिरा तो कुछ लोगों को लगा मानो ईश्वर ने उनकी मन की मुराद पूरी कर दी हो और सत्ता की थाली सजाकर उन्हें परोस दी गयी हो।