नगर पंचायत ने चोपन नगर में शुरू कराया एक सप्ताह का महासफाई अभियान
Chopan news (चोपन)। शासन के निर्देश पर एक सप्ताह के सफाई महाअभियान के तहत नगर पंचायत प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर पंचायत की टीमों ने नगर में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया। चेयरमैन, ईओ व अन्य नगर पंचायत के कर्मियों ने लोगों को अभियान के बारे में जानकारी देकर सहयोग की अपील की।
Also read (यह भी पढ़ें)सोनभद्र जनपद बना आदिवासी/ दलित उत्पीड़न का केंद्र-कांग्रेस पार्टी
चेयरमैन उस्मान अली ने बताया कि शासन के निर्देश पर 14 जुलाई से 21 जुलाई तक नगर निकायों में सफाई महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत चोपन शहर में भी विशेष साफ सफाई शुरू करा दी गई है। आम लोगों से भी नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इन सात दिनों में नगर पंचायत के कर्मचारी नगर को साफ सुथरा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय ने बताया कि बरसात के बाद गंदगी व जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शासन की तरफ से जिले के निकायों में 14 जुलाई से सफाई महाअभियान चलाने का निर्देश दिया गया है जिसके सापेक्ष में आज हाइडिल कालोनी से स्वच्छता महा अभियान की शुरुवात की गई है। अभियान के शुभारंभ पर सभासद नरेश यादव, राकेश बिंद,लिपिक अंकित पांडेय,मनोज शुक्ला,संदीप दोहरे,संतोष वर्मा,रिजवान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।