Thursday, March 30, 2023
Homeराजनीतिनगरपंचायत डाला में 72 लाख के कार्यों का हुआ शिलान्यास

नगरपंचायत डाला में 72 लाख के कार्यों का हुआ शिलान्यास

डाला । नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार 72. 17 लाख रुपये की लागत में नगर पंचायत के अन्तर्गत नाली, सड़क, पुलिया समेत बारह कार्यों का शिलान्यास मंगलवार की दोपहर धूमधाम से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे। नगर पंचायत के अन्तर्गत छ जगहो पर रंगीन रबर मोल्ड इंटर लाकींग, सीसी रोड, आर सी सी पुलिया व नगर साफ और स्वच्छ रहे जिसको लेकर नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा सर्व प्रथम आठ जगहो पर कवर्ड नाली का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री चौबे ने नगर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने के लिए आम जन मानस से अपील कीया, आखिर इंदौर ही हर वर्ष स्वच्छता को लेकर क्यों प्रथम स्थान मिलता है, क्योंकि अपने शहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए वहां के स्थानीय नागरिक जागरुक रहते हैं जिससे पूरा शहर साफ रहता है।

हमें भी अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमेशा जागरुक होना चाहिए, स्वच्छता स्वंम के जेहन से होती है, नगर पंचायत बनने से आम जन मानस को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम समापन के दौरान अंत में सदर विधायक नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू, अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार, अवर अभियंता मनीष सोनकर, राजेश अग्रहरी, तीरथ राज शुक्ला, डा राकेश, संतोष कुमार, विशाल, मनीष तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News