Saturday, April 1, 2023
Homeदेशनए साल से रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा है तोहफा

नए साल से रेलवे अपने यात्रियों को देने जा रहा है तोहफा

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे नए साल से यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रही है । अब यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौ मिलेगा । दरअसल , अब कोरोना संक्रमण से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की जा सकेगी । कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने यह सुविधा बन्द कर दी थी लेकिन अब जैसे – जैसे जीवन पटरी पर लौट रहा है तो रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं को भी धीरे -धीरे शुरू कर रही है ।

आपको बताते चलें कि भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2022 से 20 गाड़ियों में जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रही है । यानी नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे ।

ट्रेनों की लिस्ट जिनमें यह सुविधा चालू होने जा रही है : ट्रेन नंबर 12531 – रूट : गोरखपुर – लखनऊ , कोच : डी 12 – डी 15 और डीएल 1 – ट्रेन संख्या – 12532 , रूट : लखनऊ – गोरखपुर , ट्रेन संख्या 15007 , रूट : वाराणसी सिटी – लखनऊ , – कोच : डी8- डी 9 – ट्रेन संख 15008 , रूट : लखनऊ वाराणसी सिटी , – ट्रेन संख्या – 15009 , रूट : गोरखपुर मैलानी , कोच : डी 6 – डी 7

ट्रेन संख्या – 15010 , रूट : मैलानी – गोरखपुर , ट्रेन संख्या 15043 , रूट : लखनऊ – काठगोदाम कोच : डी5- डी 6 डीएल 1 एवं डीएल 2 – ट्रेन संख्या 15044 , रूट : काठगोदाम- लखनऊ – – ट्रेन संख्या – 15053 , रूट : छपरा – लखनऊ , कोच डी 7 – डी 8 – ट्रेन संख्या – 15054 , रूट : लखनऊ – छपरा , डी 7 – डी 8 कोच – ट्रेन संख्या – 15069 , रूट : गोरखपुर – ऐशबाग , कोच डी 12 – डी 14 एवं डीएला – – ट्रेन संख्या – 15070 , रूट : ऐशबाग- गोरखपुर , ट्रेन संख्या – 15084 , रूट : फर्रुखाबाद – छपरा , को कोच डी 7 – डी 8

ट्रेन संख्या – 15083 , रूट : छपरा – फर्रुखाबाद , को डी 7 – डी 8 – ट्रेन संख्या 15103 , रूट : गोरखपुर – बनारस , कोच डी 14 – डी 15 – – – ट्रेन संख्या – 15104 , रूट : बनारस – गोरखपुर , कोच डी 14 – डी 15 ट्रेन संख्या – 15105 , रूट : छपरा – नौतनवा , को डी 12 – डी 13 – ट्रेन संख्या – 15106 , रूट : नौतनवा -छपरा , कोच डी 12 – डी 13 ट्रेन संख्या – 15113 , रूट : गोमती नगर – छपर कचेरी , कोच : डी 8 – डी 9 ट्रेन संख्या 15114 , रूट : छपरा कचेरी – गोमत नगर , कोच : डी 8 – डी 9

कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा को बंद कर दिया था । लेकिन , 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को फिर से ये सुविधा मिलेगी सफर के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है । टेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा है ।यदि यह प्रयोग सफल रहा तो आगे अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा चालू होगी।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News