उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश में भाजपा ने कई जिलों में बदले जिलाध्यक्ष , नंदलाल हुए सोनभद्र भाजपा के नए जिलाध्यक्ष

सोनभद्र । Sonbhdra News । लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज उत्तरप्रदेश के लगभग सभी प्रान्तों के अंतर्गत आने वाले जिलों में जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।यहां आपको बताते चलें कि जब से प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव किया गया था तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के पूर्व अपने पुर्जों की मरम्मत कर जहां भी संगठन में जंग लग चुकी है उसे ग्रीसिंग कर चुनाव के पूर्व अपने पुर्जों को दुरुस्त कर देना चाहती है।यही वजह है कि संगठन में बदलाव की आहट सुन ज़िलों की राजनीति करने वाले महीनों से राजधानी लखनऊ में टिक कर अपने अपने राजनीतिक आकाओं के इर्द गिर्द गणेश परिक्रमा करते नजर आ रहे थे।फिलहाल लम्बी उठापटक के बाद आज जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है।

भाजपा के सोनभद्र जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नंदलाल जिले के दूरस्थ पिछड़े क्षेत्रों में शुमार दुद्धी क्षेत्र के कुदरी ग्रामपंचायत के रहने वाले हैं । इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र जीवन मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था।बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में संगठन मंत्री के रूप में संगठनात्मक कार्यों को अंजाम दिया और अब वह जिलाध्यक्ष के रूप में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बातचीत के दौरान बताया कि इनकी नियुक्ति से संगठन में जो ठहराव से आ गया था उसमें गतिशीलता आ जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!