सोनभद्र/बभनी।बभनी थाना क्षेत्र के सडका टोले में रात में सोते वक्त घर मे घुसकर एक दम्पति पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया ,जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति घायल अवस्था मे अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दम्पति खाना खाने के बाद घर के अंदर सो रहे थे, रात में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उक्त घर के आस पास के घरों की बाहर से कुंडी बन्द कर रखी थी,जिससे कि यदि शोर सुनकर कोई बाहर भी नहीं निकल सकता था।फिलहाल मोके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मय फोर्स घटनास्थल का जायजा लिए तथा जाँच कर जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन भी दिये हैं।