Uncategorized

धान खरीद केन्द्रों से उठान नहीं होने से क्रय केन्द्रों की बढ़ी समस्या ।


–अधिकारियों की उदासीनता के कारण राइसमिलर बन रहे बड़ी समस्या ।
–मिलरों पर सख्ती की आवश्यकता – पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच

सोनभद्र। साधन सहकारी समिति बिर्धी के सचिव संतोष कुमार पटेल ने बताया कि खरीदे गए धान का उठान नहीं होने से धान खरीद में बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है । बताया कि केन्द्र पर 973 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है । एक दो दिन में अगर धान का उठान नहीं हो पाया है तो गोदाम भरने के बाद क्रय किए हुए धान को रखने की समस्या सामने आने से खरीद प्रभावित होगी। किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए चतरा एवं नगवां के क्रय केंद्रों पर धान खरीद का जायजा लेने पहुंचे पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता से क्रय केंद्रों पर धान डंप पड़ा हुआ है ।

किसानों के धान खरीद में राइसमिलर बड़ी समस्या खड़ी कर रहे है। बिर्धी , चतरा, रामगढ़ तथा सहकारी साधन समिति कोरियांव मे धान खरीद के सापेक्ष गोदाम में जगह का अभाव होना किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है । नेता द्वय ने मिलरों पर सख्ती करते हुए धान खरीद केन्द्रों से धान का उठान सुनिश्चित कराने की मांग की।चतरा हाट शाखा के केन्द्र पर चल रहे कांटे के सापेक्ष झरने का अभाव है । मौके पर केवल एक झरना होने से खरीद की प्रभावित हो रही है । किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने इस मामले को जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए चतरा हाट शाखा पर झरना उपलब्ध कराने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!