डाला । हाथीनाला थाना क्षेत्र हथवानी मोड के पास गुरुवार को दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई, दुर्घटना में पिता पुत्र समेत नौ लोग घायल हो गए, जिसमे पीकअप सवार घायलों को उनके साथ ही चल रहे एक अन्य वाहन के साथी निजी अस्पताल ले गए व टीयूवी वाहन सवार घायलों को रेणुकूट स्थित हिण्डालको अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना के दौरान यातायात मार्ग बाधित हो गया जिसे कडी़ मेहनत करके घटों बाद यातायात मार्ग बहाल कराया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के पास रेणुकूट मार्ग पर टमाटर लदी एक पिकअप रेणुकूट की तरफ आ रही थी और टीयूवी वाहन रावर्टसगंज की तरफ से, दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई,टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दोनो बाहनो मे बैठे नौ लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में पिकअप में सवार चालाक 30 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र नंगघू लाल, 30 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र अजायब लाल दोनो पिकअप सवार डभाव थाना नैनी जिला प्रयागराज व टी यू वी के चालक 30 वर्षीय सुशील कुमार सिंह पुत्र गोविंद सिंह सिंह, 55 वर्षीय गोविंद सिंह, आशीष सिंह, सरोज देवी, सोनी सिंह, गायत्री देवी, अंकित सिंह, सभी टीयूवी सवार रेणुकूट थाना पिपरी घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाथीनाला पुलिस व पीआरबी मौके पर पहुच गई और घायल लोगों को उपचार हेतु हिंडालको हॉस्पिटल एंबुलेंस द्वारा भेजा गया और दोनों वाहनों को रोड के किनारे करा कर यातायात चालू कराया गया।