काली मन्दिर चोपन में सम्पन्न हुई बैठक
चोपन । सोनभद्र । स्थानीय काली मंदिर चोपन में गत दिवस देर शाम सम्पन्न हुई चोपन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की बैठक में नये सत्र 2024/2025 हेतु नयी कमेटी का उपस्थित सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।
पूर्व सूचना के क्रम में प्रथम सत्र में अध्यक्ष संजय जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब तक के कार्यकाल में हुये कार्यो की चर्चा और संपुष्टि के पश्चात नये गठन हेतु मौजूदा कमेटी को भंग कर दिया गया। नये गठन हेतु द्वितीय सत्र के बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य नन्द किशोर अग्रवाल ने की। एक बार फिर संजय जैन – अध्यक्ष, महफूज़ आरिफ- उपाध्यक्ष, अजय कुमार भाटिया- महामंत्री, सुशील पाण्डेय- मंत्री, महेश अग्रवाल- कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण सोनी- कोषाध्यक्ष, विवेक तिवारी- संप्रेक्षक एवं अन्य कार्यसमिति सदस्य चुने गए। श्री नन्द किशोर अग्रवाल एवं सुरेश कुमार गर्ग संरक्षक बनाये गए।
बैठक में सभी व्यापारी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने का निर्णय लिया गया।संचालन महामंत्री अजय भाटिया ने किया।