ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

घोरावल । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर घर मे अकेली पाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है । इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है । कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने के बाद उक्त महिला ने न्यायालय से कार्यवाही किये जाने का प्रार्थनापत्र दिया । न्यायालय के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की है । कोतवाली निरीक्षक देवता नंद सिंह ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक 21 सितंबर की रात साढ़े ग्यारह बजे उसके घर में गांव के ही एक व्यक्ति घर मे घुस गया और उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया , विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द भी बोला और घटना के बारे में किसी से जिक्र न करने के लिए कहा ।उसने धमकी दी कि यदि किसी को भी घटना के बारे में बताया तो जान से मारने की धमकी भी दी । न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ 376 504 506 भादवि व 3 ( 2 ) V एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामले की जांच क्षेत्राधिकारी घोरावल प्रदीप सिंह चंदेल द्वारा की जा रही है ।
