डाला । दूद्धी जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता ने समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ के आवास पर मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक देकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने पत्रक देकर बताया की ओबरा पिपरी अनपरा को तहसील बनाकर दुद्धी को जिला बनाया जा सकता है। इन तीन तहसीलों की मौजूद आबादी से कम आबादी के कई अन्य जिले प्रदेश में मौजूद हैं।

सोनभद्र जिला तो बन गया है लेकिन दुद्धी क्षेत्र का आजतक विकास नही हो पाया है, दूद्धी के जिला बन जाने के बाद ही इन तीनो तहसील निवासियों का विकास हो पाएगा। प्रदेश में 34 जिले प्रस्तावित दुद्धी जिले के आकार से छोटे हैं। दुद्धी जिला बनाए जाने को लेकर पारस नाथ गुप्ता द्वारा अब जिले समेत प्रदेश के आला अधिकारियों से मिलकर जिला बनाए जाने को लेकर पत्रक दे चुके हैं।
