इन दिनों नसे का कारोबार इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मानो लोग इसे ही अपना बिजनेस बनाने में लगे हुए हैं।आए दिन नसे के कारोबारी पुलिस का हत्थे चढ़ रहे हैं।
इसी क्रम में आज करमा थाना अंतर्गत भरूहा माइनर के पास से एक अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र बाबूलाल मौर्य 22वर्ष निवासी ग्राम पापी को 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ करमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक करवाही करते हुए मु0 अ0 स0 120/2022 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत न्यायालय भेज दिया