सोनभद्र । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त दशोमोत्तर शिक्षण संस्थान के डीन/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल को सूचित किया जाता है कि राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा जनपदीय लागिन पर संदेहास्पद से सम्बन्धित डाटा उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी सूची सम्बन्धित शिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये ई-मेल पर प्रेषित कर दिया गया है ।
उक्त डाटा को साक्ष्यों से मिलान करने के उपरान्त अग्रसारण करने की तिथि 28.02.2023 तक निर्धारित की गयी है जिसके क्रम में समस्त शिक्षण संस्थाओं के डीन/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल से अनुरोध है कि उक्त सूची ई-मेल से प्राप्त कर मिलान कर उससे सम्बन्धित साक्ष्य विलम्बतम 27.02.2023 के सायं 5ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए मो0- 9794089879 पर सम्पर्क कर सकते है।