Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगथाना राबर्टसगंज पुलिस व अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता,बस लूट की...

थाना राबर्टसगंज पुलिस व अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता,बस लूट की घटना में वांछित पच्चीस हजार का इनामिया गिरफ्तार



सोनभद्र। 06 जून 2022 वाराणसी से अम्बिकापुर जाने वाली बस संख्या सीजी 10 जी 1465 के चालक ने सूचना दिया कि लोढ़ी टोल प्लाजा के पास कुचनअज्ञात व्यक्तियो द्वारा भाड़े के पैसे लूट की घटना कारित की गयी थी , जिसके सम्बन्ध में थाना राबर्टसगंज पर मु ० अ ० सं ० 407 / 2022 धारा 395 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । पूर्व में अपराध शाखा व राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है ।

उक्त घटना में संलिप्त एक अभियुक्त धर्मु घसिया पुत्र राजमुनी नि ० घसिया बस्ती थाना राबर्टसगंज सोनभद्र फरार चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25,000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई थी । क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम , प्रभारी निरीक्ष थाना राबर्टसगंज की टीमों का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा आज 11.सितंबर 2022 को अपराध शाखा की एसओजी / सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त धर्मु घसिया अपने घर आया हुआ हैं , यदि जल्दी चला जाये तो वह पकड़े जा सकते हैं ।

उक्त सूचना पर एसओजी व सर्विलांस प्रभारी तथा चौकी प्रभारी चुर्क थाना राबर्टसगज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धर्मु घसिया उपरोक्त को उसके घर से पकड़ लिया गया । उक्त का अपराधिक इतिहास (01) मुअसं 1062 / 2012 धारा 302,394,396,397,412 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र ( 02). मुअसं 1068 / 2012 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र । (03) मुअसं 59 / 2013 धारा 3 ( 1 ) गैंगेस्टर अधिनियम थाना चोपन जनपद सोनभद्र । (4.) मुअसं 407 / 2022 धारा 395,412 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम का विवरण : (01)निरी अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र । (2.) निरी 0 देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र । (3). उ ० नि ० जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी चुर्क थाना राबर्टसगंज सोनभद्र । (4). हे 0 का 0 अमर सिंह , हे ० का ० शशि प्रताप सिंह , हे ० का ० जगदीश मौर्या , हे ० का ० अतुल सिंह , का ० सतीश सिंह , क रितेश पटेल , का ० प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र । (5)का ० अमित सिंह , का ० सौरभ राय , का ० प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।

इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रूपये 25000- / पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News