उक्त घटना में संलिप्त एक अभियुक्त धर्मु घसिया पुत्र राजमुनी नि ० घसिया बस्ती थाना राबर्टसगंज सोनभद्र फरार चल रहा था , जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25,000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई थी । क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम , प्रभारी निरीक्ष थाना राबर्टसगंज की टीमों का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा आज 11.सितंबर 2022 को अपराध शाखा की एसओजी / सर्विलांस टीम को जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुयी कि उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त धर्मु घसिया अपने घर आया हुआ हैं , यदि जल्दी चला जाये तो वह पकड़े जा सकते हैं ।
उक्त सूचना पर एसओजी व सर्विलांस प्रभारी तथा चौकी प्रभारी चुर्क थाना राबर्टसगज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धर्मु घसिया उपरोक्त को उसके घर से पकड़ लिया गया । उक्त का अपराधिक इतिहास (01) मुअसं 1062 / 2012 धारा 302,394,396,397,412 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र ( 02). मुअसं 1068 / 2012 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र । (03) मुअसं 59 / 2013 धारा 3 ( 1 ) गैंगेस्टर अधिनियम थाना चोपन जनपद सोनभद्र । (4.) मुअसं 407 / 2022 धारा 395,412 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम का विवरण : (01)निरी अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र । (2.) निरी 0 देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र । (3). उ ० नि ० जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी चुर्क थाना राबर्टसगंज सोनभद्र । (4). हे 0 का 0 अमर सिंह , हे ० का ० शशि प्रताप सिंह , हे ० का ० जगदीश मौर्या , हे ० का ० अतुल सिंह , का ० सतीश सिंह , क रितेश पटेल , का ० प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र । (5)का ० अमित सिंह , का ० सौरभ राय , का ० प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रूपये 25000- / पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।