पूर्व विधायक की फार्च्यूनर व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मृत्यु
शाहगंज। घोरावल से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की भेंट चढ़ गई जिंदगियां । मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश बियार पुत्र रामजीत निवासी कुशी निस्फ उम्र 28 वर्ष व रोहित बियार पुत्र गुड्डू बियार निवासी कुशी निस्फ उम्र 20 वर्ष राबर्ट्सगंज से घोरावल की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही फार्च्यूनर की चपेट आ गए।आमने सामने की टक्कर में उनकी मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां उनकी मौत हो गई ।
यहां आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा माह का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और दूसरी तरफ तेज रफ्तार लोगों के घर का चिराग बुझा रही है।जानकारी के अनुसार दोनों मृतक मजदूरी का काम करते थे और दोनों मजदूरी कर घर जा रहे थे । सुरेश की शादी भी हो गई है और उसके दो बेटे और दो बेटियां है । उक्त घटना की जानकारी जैसे ही पहुंची पूरे गांव मे मातम छा गया । इस बाबत थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि फॉर्च्यूनर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी गयी है।