सोनभद्र।राबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर बिरखा राइस मिल के पास घोरावल की तरफ जा रही एक पिकप ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में धक्का मार दिया जिसमें बाइक सवार युवक को गम्भीर चोट आई है।मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक जयप्रकाश पुत्र विनायक उम्र 28 वर्ष निवासी मरांची थाना शाहगंज का निवासी है।वह किसी कार्यवश आज सुबह राबर्ट्सगंज बाजार आ रहा था कि तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आ कर घायल हो गया।राहगीरों ने उसे पहचान कर उसके घर सूचना दी व घायल के उपचार हेतु एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया।
