डाला। चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ मे अनियंत्रित पिकप ने सड़क के किनारे विचरण कर रहे पांच गौ वशों समेत एक माशुम को टक्कर मारते हुए खाई जाकर पलट गई । उक्त घटना मे पिकप मे सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पिकप सवार इलाहाबाद से अपने गांव रेणुकूट जा रहे थे ,जवारीडाड़ पहुचते ही अचानक पिकप पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर पांच गौ वशों को टक्कर मार दिया जिसमे सभी गौ वंशों की मौके पर ही मौत हो गई और एक 06 वर्षीय मासूम सूरज पुत्र सुखलाल निवासी पथगडी़ पिकप चपेट में आने से घायल हो गया ।

पिकप के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और उन लोगों की सहायता से पिकप मे फसें हुए दो औरतों,दो बच्चों व चालक समेत दो युवको को बाहर निकाला गया। घटना के कुछ देर बाद सभी घायलों को निजी वाहनों से इलाज के लिए रेणुकूट अस्पताल के लिए ले जाया गया।
