सोनभद्र:म्योरपुर थाना अंतर्गत खेतारी गांव के पास एक बाइक सवार युवक के तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से लगी गम्भीर चोट के कारण तत्काल ही काल के गाल में समां गया। घटना आज तड़के सुबह की बताई जा रही है, युवक बाजार से घर के लिए कुछ समान लेकर घर की ओर जा रहा था तभी ट्रक के चपेट में आ जाने से बाइक समेत सड़क पर ही गिर पड़ा और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई।हादसे की वजह से ट्रक चालक भी हड़बड़ाहट में ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पटरी से नीचे खेत में जाकर पलट गई,युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली रोते बिलखते दौड़ पड़े। दुर्घटना का मंजर इतना खौफनाक था कि लोग सहमे हुए है।युवक का नाम अरविंद कुमार पुत्र जयसिंह उम्र १८ वर्ष निवासी खेतारी (जामपानी) बताया गया।

वही इस दुर्घटना से मर्माहत ग्रामीणों में बालू लदे ट्रको के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय जन ने थाना पर सूचना दे दी है।पुलिस मौके पर पहुँच आगे की कार्यवाही में लग गई है।
