Tuesday, June 6, 2023
Homeराजनीतितृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के बाद राजेश पति त्रिपाठी का सोनभद्र...

तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के बाद राजेश पति त्रिपाठी का सोनभद्र दौरे के हैं राजनीतिक निहितार्थ

सोनभद्र। ख्यातिलब्ध साहित्यकार व चिंतक पं अजय शेखर से तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव व पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश पति त्रिपाठी ने मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक पहलुओं व वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गम्भीर चर्चा की। तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव राजेश पति त्रिपाठी रविवार को सोनांचल दौरे पर थे ।

इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्व० लोकपति त्रिपाठी के अभिन्न सहयोगी व परिवार के निकट सम्बन्धी रहे नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन व वनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के अध्यक्ष पं अजय शेखर से रॉबर्ट्सगंज स्थित निज आवास पर मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और विभिन्न राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की। आपको बताते चलें कि बीते दिनों त्रिपाठी परिवार व कांग्रेस आलाकमान के मध्य गहराए असन्तोष के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्वांचल में ब्राह्मण चेहरे के रूप में मजबूत पकड़ रखने वाले के पूर्व विधान परिषद सदस्य पं राजेश पति त्रिपाठी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रहे उनके पुत्र पूर्व विधायक लिलितेश पति त्रिपाठी टीएमसी में शामिल हुए जिसके बाद से ही इनके द्वारा यूपी में टीएमसी के लिए मजबूत जमीन तलाशने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा।

इस मुलाकात के बाबत पूछे जाने पर कवि व चिन्तक पं अजय शेखर ने बताया कि त्रिपाठी परिवार से मेरा पीढ़ियों का नाता है और राजेश पति त्रिपाठी व ललितेश पति त्रिपाठी मेरे पारिवारिक सदस्य जैसे हैं। मेरे उनके मध्य यह एक औपचारिक मुलाकात थी जिसमे पारिवारिक चर्चा हुई। लेकिन राजनीतिक हल्के में इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News