खलियारी। आज थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में 03 वारंटीय़ों क्रमश: 1.भुनेश्वर पुत्र बेसुध 2. कौशिलया पत्नी भुनेश्वर 3. मीरा पत्नी विमलेश समस्त निवासी गण ग्राम कम्हरिया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
