सोनभद्र । चुर्क चौकी क्षेत्र के अरौली गाँव में आज सुबह
तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबा युवक रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हरहुआ गांव निवासी संजय ( 26 वर्ष ) पुत्र रामधनी था।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी ।घटना की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।