Wednesday, March 22, 2023
Homeसोनभद्रतापमान में भारी गिरावट , बढ़ी गलन, नगरपालिका क्षेत्र में नहीं जल...

तापमान में भारी गिरावट , बढ़ी गलन, नगरपालिका क्षेत्र में नहीं जल रहा अलाव,लोगों की बढ़ी मुश्किलें

रविवार को दर्ज किया गया न्यूनतम 5 डिग्री तापमान

सोमभद्र।पिछले दो दिनों से प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है ।शीतलहर की वजह से तापमान में भारी गिरावट आयी है मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।तापमान में आई गिरावट व शीतलहर की वजह से बढ़ी ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया है।अचानक ठंड बढ़ने की वजह से गरीबों की फ़जीहत बढ़ी है।कोढ़ में खाज यह कि नगरपालिका राबर्ट्सगंज की तरफ से अभी तक कही भी अलाव की व्यवस्था न होने की वजह से नगर में रोजी रोटी की तलाश में आये गरीब लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है।

यदि अलाव जलता हैं तो रोजी रोटी की तलाश में शहरों में आये गांव के गरीब लोगों का इस शीतलहरी से बचाव हेतु चट्टी चौराहों पर जलते यह अलाव ही एकमात्र सहारा होते हैं ऐसे में नगरपालिका प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था न होने को लोग उसकी असम्बेदनशीलता कह रहे हैं।रात्रि में नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं शुरू हो सका अलाव चुर्क नगर पालिका क्षेत्र में चेयरमैन व ईओ के इस तरह के असम्बेदनशीलता से लोगों में बढ़ी नाराजगी बढ़ रही है , कभी भी फूट सकता है लोगों का आक्रोश ।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News