पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मण्डल सोनभद्र में भ्रमण कर गोष्ठी एवं अपराध समीक्षा की
सोनभद्र । पुलिस उपमहानिरीक्षक , विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज जनपद सोनभद्र भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में गार्द की सलामी लेने के बाद पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट की तथा उनसे जनपद के विषय में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उनके द्वारा पत्रकारों से जनपदीय रुपरेखा के बारे में विचार – विमर्श करते हुए उनसे यहां की समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनसे पुलिस के साथ मिलकर एवं आपसी सामंजस्य व सहयोग करते हुए कार्य करने की अपील की गयी ।साथ ही जनहित एवं कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यों के विषय में पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों से राय ली गयी जिससे की जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था और सुदृढ़ की जा सके । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र , अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं ऑपरेशन सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण तथा जनपद के पत्रकार एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे ।

जनप्रतिनिधि एवं व्यापार संघ / मण्डल मीटिंग : मीडिया कर्मियों से मुलाकात के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कर उनसे विचार – विमर्श किया गया । इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे एवं विधायक दुद्धी हरिराम चेरो भी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने – अपने दुकानों / संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी की गयी तथा व्यापारी बंधुओं को उनके सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों द्वारा श्रीमान् को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान रतनलाल गर्ग , मिठाई लाल सोनी , विमल अग्रवाल , सूरज ओझा , चन्दन केशरी , प्रकाश केशरी , राजेश गुप्ता , श्रीकान्त गुप्ता , संतोष केशरी सहित अन्य व्यापारीगण एवं उद्ययमी मौजूद रहे ।