डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाया गया
सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा भारत के पहले राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि है, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र याद कर रहा है । अधिवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामविहारी यादव ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता और भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विरासत प्रेरणा देती रहती है। उनकी विनम्रता, समर्पण और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति गहन प्रतिबद्धता भारत में सार्वजनिक सेवा की कसौटी बनी हुई है।
पूर्व उपाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर एडवोकेट राजेश कुमार मौर्य , राजेश यादव , सरफराज खान , फूल सिंह ,राजेंद्र प्रसाद यादव , सुरेश सिंह कुशवाहा , अशोक कुमार कनौजिया , अभिषेक मौर्य आदि लोग उपस्थित थे !