डाला पुलिस के हत्थे चढ़े दो अभियुक्त
डाला । पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के विरुद्ध चल रहे अभियान में शनिवार की सुबह दो अभियुक्तों को ओबरा मार्ग सेक्टर बी चौराहे से गिरफ्तार करके न्यायालय ले जाया गया जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की सुबह क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए मामूर था, की लाल बत्ती के आगे ओबरा रोड की तरफ से दो व्यक्ति पैदल संदिग्ध परिस्थितियों में आ रहे थे जिन्हे पुछताज के लिए रोकने का प्रयास किया तो भागने लगे जिन्हे घेरेबंदी करके पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान निखिल कुमार अग्रहरी पुत्र राजकुमार अग्रहरी निवासी डाला के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस जिंदा बरामद हुआ व महावीर बंसल पुत्र राज नारायण बंशल निवासी डाला मलिन बस्ती के पास से एक झोले में एक किलो दो सौ पच्चास ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार दोनों में से एकअभियुक्त महावीर बंसल के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया है।इस अभियान में डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र दिवेदी, हेड कांस्टेबल परमिंदर राय, सिपाही आनंद कुमार गोड़, रविकांत यादव शामिल रहे ।