घोरावल-राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल कोतवाली अंतर्गत पनौली गांव निवासी शिवकुमार मिश्र उम्र करीब 60 वर्ष आज सोमवार को ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह शिवकुमार मिश्र अपने खलिहान में धान की ओसाई करने हेतु ट्रैक्टर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे जब ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ तो उन्होंने नीचे से ही स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे, जिससे इंजन चालू हो गया। ट्रैक्टर पहले से ही गेयर में खड़ा था ,जिसका ध्यान उन्होंने नहीं दिया। वह नीचे जमीन पर यानी दोनों चक्के के बीच में खड़े थे। लिहाजा इंजन चालू होकर आगे बढ़ गया।परिणाम स्वरूप पिछले चक्के के नीचे दबकर घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। शिव कुमार मिश्र जहरीले जंतु के काटने पर उसका इलाज करते थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे। किन्तु बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
