वैनी। आज दोपहर लगभग दो बजे के आस पास नगवा ब्लाक के पास ट्रेक्टर व बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर उसके सर के ऊपर से ही गुजर गया।उक्त दुर्घटना में बाइक सावर व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रेक्टर को पकड़ लिया और चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार होने में सफल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर खलियारी की तरफ से आ रहा था जबकि बाइक सवार दूसरी दिशा से आ रहा था और दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गयी और ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर ही गिर गया और उसको रौंदता हुआ ट्रैक्टर आगे निकल गया परिणामस्वरूप बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और बाइक सवार की पहचान कराने में लगी है पर खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।