डाला ।चोपन थाना क्षेत्र के कोटा में सोमवार की दोपहर तीन बजे ट्रैक्टर के चपेट आने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। 18 वर्षीय रमेश पुत्र रामलखन निवासी डहकुडंडी कोटा में ,ट्रैक्टर मे लगे पिछले हिस्से में पुआल काटने वाली मशीन के साथ पुआल काटने जा रहा था, कुछ ही दुर पहले ट्रैक्टर पर बैठा हुआ रमेश सरक कर नीचे गिर गया, ट्रैक्टर से सरक कर गिरने की वजह से ट्रैक्टर मे लगे पुआल मशीन के चपेट में आ गया। मशीन के चपेट में आने से रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना होते ही वाहन स्वामी द्वारा आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आ गए। जहा युवक ने दम तोड़ दिया, युवक ट्रैक्टर पर रह कर ही काम करता था ।मामले में चोपन पुलिस ने बताया कि उक्त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
