डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत यश आटो मोबाइल के कर्मचारी ने एक स्कार्पियो सवार पांच लोगों पर मंगलवार को अपहरण कर मारने पीटने के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत कराया है, वहीं स्कार्पियो सवार युवक ने यश आटो मोबाइल के कर्मचारी के विरुद्ध धोखाधड़ी करके ट्रक को बेचने व झूठे मुकदमे में फंसाने के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

दोनो पक्षों की तहरीर पर कुल छ लोग नामजद व अज्ञात मैनेजर, प्रबन्धक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।ट्रक मालिक सिबली खान ने चोपन थाने मे तहरीर देकर बताया की 21 नवबंर 2018 मे मेरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, दुर्घटना के पश्चात मैने अपनी ट्रक एजेंसी मे खड़ा कर दिया, जब भी मै ट्रक के बारे मे पुछताछ करता था तो एजेंसी कर्मी टाल मटोल करते रहते थे।मै रविवार को ट्रक लेने पहुचा तो यश आटो मोबाइल प्रा0लि0 के कर्मचारी पंकज कुमार तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी ग्राम- पतरिहा कला – नगर उटारी व प्रबन्धक/मैनेजर का नाम पता अज्ञात द्वारा हमने पुछताछ किया तो मौजूद लोग झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे।एजेंसी कर्मियों द्वारा मेरी ट्रक को किसी व्यक्ति को बेचकर पैसा हड़प लिया गया है।

ट्रक को बेचने व पैसा हड़प लेने के मामले में एक नामजद एंजेसी कर्मी पंकज तिवारी व प्रबन्धक / मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया।वहीं यश आटो मोबाइल कर्मचारी पंकज तिवारी पुत्र नन्दकिशोर तिवारी निवासी पतरिहा कला थाना- नगर उंटारी जिला गढ़वा, झारखंड की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध सिबली खान निवासी राबर्ट्सगंज, रोहित अग्रवाल निवासी पन्नुगंज, पियूष जायसवाल निवासी मुर्धवा मोड़ रेनुकूट, नजीमुल्ला खान उर्फ राजू खान पुत्र अजमुल्ला खान निवासी चपकी थाना बभनी, अरविंद सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी विवेकानन्द कालोनी थाना पिपरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।इस सन्दर्भ में चोपन इंस्पेक्टर के के सिंह ने बताया की दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाशी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
