डाला(सोनभद्र)।चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत गुरमुरा स्थित तारा मंदिर के समीप ट्रेलर के विद्युत पोल में टक्कर मारने से विद्युत पोल धराशाई हो गया जिससे कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे गुरमुरा स्थित तारा मंदिर के समीप स्थित एक होटल के पास ट्रक चालक वाहन खड़ा कर बैक करने लगा इसी दौरान पीछे विद्युत पोल में टकरा गया जिससे विद्युत पोल धराशाई हो गया ।संयोग अच्छा रहा की घटना के समय बिजली नहीं थी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त विद्युत पोल से 1100 वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती है जिससे कि गांव रोशन होते हैं इस पोल के टुटने से इस इलाके के गुरमुरा,पटीहंवा,छिकराडांड सहित कई अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो जाएगी।
