डाला । खन्ना कैम्प के समीप खनिज बैरियर दो पर अपनी चार सूत्रीय मांगो के लेकर शुक्रवार की सुबह दस बजे सोनांचल ट्रक ओर्नस एसोसिएशन बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में दर्जनों ट्रक मालिक परिवहन को रोक कर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए ।

धरने पर बैठे एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा की खनन उद्योग की प्रदेश की सबसे बडी मंडी होने के बाबजूद सरकारी अनियमितताओं की वजह से यहाँ के ट्रक मालिक सड़क पर आ गए हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की अवैध परिवहन में लगे लोगों से सांठगांठ की वजह से सरकार को करोड़ों रुपये की क्षति भी हो रही है।

इस धरने के दौरान उपाध्यक्ष अंकुर कश्यप , सचिव सरफराज अंसारी, विनोद सिंह, सुरेश गुप्ता, देवेद्र सिंह, मामाजी, मनिष सिंह, विकास पटेल समेत दर्जनों ट्रक मालिक मौजुद रहे।
