बभनी । थाना क्षेत्र के भवर गांव मे आज 12 वर्षीय बालक को झूला झूलने के लिए साड़ी से झूला डालकर परिजन उसे झूलने के लिये अकेला छोड़ दिये ।किसी तरह उक्त बालक की गर्दन उसी में फंस गई जिससे उसकी मौत हो गयी।बभनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक केन्द्र भेज दिया ।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह भवर गांव निवासी 12 वर्षीय विक्की पुत्र लाल प्रताप घर के अन्दर साड़ी का झुला बनाकर अपने छोटे भाइयों के साथ खेल रहा था।खेलते खेलते झुले मे ही फंस कर विक्की ने दम तोड़ दिया।प्रधान रामकुंवर ने बताया कि मृतक की मां अपने पति से झगड़ा होने के बाद दो साल से अपने मायके में रहती है और पिता कानपुर में काम करते हैं।बच्चे अपने दादा दादी के साथ घर पर रहते है।

बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मां इंदू देवी भी घर आ गई।घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने बभनी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रामायण राम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।मृतक विक्की अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा भाई था ।
