सोनभद्र । दुद्धी में ज्वेलरी के दुकान से गायब हुए सोने का मामला अब तक पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने पर सोनभद्र सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मिठाई लाल सोनी ने नाराजगी व्यक्त किया है ।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि मामला बेहद गंभीर है।इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खुलासा करने की मांग किया है।आरोप लगाया कि दुद्धी पुलिस मामले की जाँच न करके संदिग्ध बताकर पल्ला झाड रही है ।
इसके पूर्व भी जिले में अन्य स्थानों पर हुई घटना पर भी पुलिस इसी तरह संदिग्ध बताकर इतिश्री करती है । सोनभद्र सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मिठाई लाल सोनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि दुद्धी में दीपावली की पूर्व संध्या पर कोतवाली से महज चंद दूरी पर मुख्य चौक पर शगुन जवेलर्स के नाम से अनुराग जौहरी की दुकान है ।
दुकानदार ने कार सवार दो युवकों पर करीब सौ ग्राम सोना गायब करने का आरोप लगते हुए कोतवाली पुलिस को सूचित किया था । बावजूद आज तक पुलिस इस मामले में न तो मामला दर्ज किया और न ही युवकों को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान चलाया ।

अध्यक्ष ने दुद्धी पुलिस मामले को टाल कर खत्म करने का आरोप लगाया है । उन्होंने एसपी से उक्त मामले में टीम गठित कर निष्पक्ष जाँच कर खुलासा करने की मांग किया है । इस घटना को लेकर व्यापारी असुरक्षा की भावना महसूस करने लगे है ।
इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने से सराफा व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।