
सोनभद्र : कल आयी कोरोना जांच रिपोर्ट ने जिले में कोहराम मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के प्रशासनिक अमले के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है।

आज को रिपोर्ट में म्योरपुर , चोपन , घोरावल व रॉबर्ट्सगंज विकास खंड क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इतनी ज्यादा मात्रा में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।आपको बताते चलें कि एक दिन में इतने कोरोना पॉजिटिव पिछले 5 माह बाद मिले हैं।
