उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जायसवाल यूथ क्लब ने ऐतिहासिक और धूमधाम तरीके से मनाया होली मिलन समारोह

सोनभद्र । जायसवाल यूथ क्लब के तत्वाधान में बुधवार तीन अप्रैल 2024 को होली मिलन समारोह विगत वर्ष की तुलना में बहुत ऐतिहासिक और धूमधाम से रामलीला मैदान रॉबर्टसगंज सोनभद्र में संपन्न हुआ। पूरे सोनभद्र से हर छोटे बड़े जगह से स्वजातीय जायसवाल समाज के लोग एवं अभिभावक गढ़ उपस्थित रहे एवं मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल विधायक मुगलसराय ,एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब के मनोज जायसवाल ,प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल क्लब से रविंद्र जायसवाल , इलाहाबाद से जूही जायसवाल ,वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवाल ,इंदौर से आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल ,सदर विधायक भुपेश चोबे ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद , एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं अविनाश शुक्ला एवं अन्य छोटे-बड़े जगह के सभी अतिथि गण उपस्थित रहे ।

हजारों लोगो के बीच बच्चों द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और गायन का कार्य वंदना गीत के साथ शुरुआत हुआ एवं संरक्षक गण एवं सभी अतिथियों का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा समाज के लोगों को एकजुट रहने का एवं जरूरत पड़ने पर हर घड़ी वह समाज के साथ खड़े हैं । ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है और समाज के लोगों को जब जरूरत हो वह उनके साथ खड़े रहेंगे।

श्री मनोज जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जायसवाल क्लब ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए । सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा जायसवाल समाज की भागीदारी समाज में हमेशा से रहती आई है। पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने जयसवाल यूथ क्लब के सभी वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारी को धन्यवाद व्यक्त किया, रूबी प्रसाद एवं जूही जायसवाल का सम्मान जयसवाल यूथ क्लब की महिला मंडल अध्यक्ष नीलम जायसवाल एवं सभी महिला मंडल पदाधिकारी द्वारा हुआ ।

रूबी प्रसाद ने कहा कि मैं हमेशा समाज के लिए कोई जरूरत पड़ने पर खड़ी रहूंगी। सबका आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष राजेश जायसवाल जी ने कहा की जायसवाल यूथ क्लब द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह का आयोजन एवं एक समाज की दो वीघा की जमीन खरीदने की बात कही। महामंत्री विनय जायसवाल जी द्वारा समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण का धन्यवाद किया संरक्षक श्री प्रदीप जायसवाल एवं श्री दीपचंद्र जायसवाल जी ने सबको कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।

कार्यक्रम में सहभागिता मुकेश ,रमन , अमित , शरद , अंजलि नीलम सीता सुमन विजेता सोनिया रिचा आशीष अखिलेश मोहन पवन नीतिश नितिन संदीप अभिषेक विनोद पी .के. जयसवाल , शक्ति आनंद एवं सभी जायसवाल यूथ क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण मौजूद रहे, और कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!