जागृति योग संस्थान की महिलाओं द्वारा बरैले महादेव मंदिर में लगवाया गया वाटर कूलर

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों तथा मंदिर के पुजारी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य वर्ग और समुदाय के लोगों को इन महिलाओं से सीख लेनी चाहिए , जिन्होंने इस प्रचंड गर्मी में समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों के साथ मन्दिर प्रांगण में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए भक्तो , राहगीरों के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए इस संयंत्र को स्थापित किया ।
सोनभद्र । जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज में योग और समाजसेवा के लिए एक चर्चित चेहरा बन चुकी श्रीमती अनिता गुप्ता के जागृति योग संस्थान एवम् उससे जुड़ी महिला सदस्यों के सहयोग से नगर के प्रतिष्ठित बरैले महादेव मंदिर परिसर में राहगीरों तथा भक्तों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक वाटर कूलर लगवाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों तथा मंदिर के पुजारी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य वर्ग और समुदाय के लोगों को इन महिलाओं से सीख लेनी चाहिए , जिन्होंने इस प्रचंड गर्मी में समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों के साथ मन्दिर प्रांगण में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए भक्तो , राहगीरों के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए इस संयंत्र को स्थापित किया ।
उल्लेखनीय है कि इस मन्दिर में लगन के अवसर नित्य प्रति दर्जनों गरीबों के पुत्र पुत्रियों का विवाह होता रहता है , इतना ही नहीं आज जब महिलाओं द्वारा यह उपकरण स्थापित कराया जा रहा था तब भी एक बालिका का विवाह मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हो रहा था ।
जागृति योग संस्थान के आज के इस आयोजन के पुनीत अवसर पर , अनिता गुप्ता के साथ ममता गुप्ता, अर्चना जयसवाल , सीता जयसवाल , सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं ।