Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रजश्ने आजादी में डूबा सोनभद्र,ऑन बान शान से फहरा तिरंगा

जश्ने आजादी में डूबा सोनभद्र,ऑन बान शान से फहरा तिरंगा



सोनभद्र जिले में आज़ादी का जश्न शान ओ शौकत के साथ मनाया गया। सुबह से ही स्कूल के बच्चे उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाल भारत माँ के नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। पिछले 13 अगस्त से ही पूरे जनपद में आजादी के 75 वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के मद्देनजर लगातार तिरंगा रैली रोबेर्टसगंज नगर में निकाली जाती रही है। इस बीच रोबेर्टसगंज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विजय जैन ने भी प्रभात फेरी निकालकर नगर का भृमण किया।

वहीं समाजसेवी विजय जैन ने स्टॉल लगा कर तिरंगा रैली में शामिल लोगों को जलपान कराया। बच्चों में पूर्व चेयरमैन विजय जैन ने टॉफी और बिस्किट वितरित किया। जिसकी सराहना आम जनमानस में खूब रही।

वहीं नगर में प्रभात फेरी निकालकर समजेसवी राजकुमार सोनी ने बार्डर पर दीवार बनाने की वकालत की जिससे देश सुरक्षित रहे और आतंकवाद और ड्रग्स पर पूरी तरह से अंकुश लग सके।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चारों तरफ लोग आजादी के जश्न में डूबे नजर आए।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News