उत्तर प्रदेशसोनभद्र
जय हिंद शिक्षण संस्थान की बैठक सम्पन्न
करमा । सोनभद्र । 13 अक्टूबर 24 । जय हिंद शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित मोती सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में प्रबन्ध समिति की बैठक रविवार को दोपहर में सम्पन्न हुई ।

समिति के अध्यक्ष डाक्टर फौजदार सिंह ने सभी पदाधिकारियों को शपथग्रहण कराया, पिछली कार्यवाही पर चर्चा करते हुए समिति द्वारा संचालित मोती सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोती सिंह इंटर कॉलेज एवं मोती सिंह पी जी कालेज में पठनपाठन , आय व्यय और विकास पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में प्रबन्धक इन्दू देवी के अलावा राम जी मौर्य, राम नारायन जायसवाल, स्वागतम सिंह, सभा जीत सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।