Thursday, March 28, 2024
Homeब्रेकिंगजम्मू कश्मीर : नदी में गिरीं दो कारें , 6 की मौत

जम्मू कश्मीर : नदी में गिरीं दो कारें , 6 की मौत

-

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दो कार सड़क से फिसलकर एक नदी में गिर गयीं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों हादसे अलग-अलग समय पर हुए. इन दोनों हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

भद्रवाह/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को दो कारें सड़क पर फिसलकर नदी में गिर गयीं. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा-भद्रवाह सड़क पर छह घंटों के भीतर हुई इन दो दुर्घटनाओं में दो लोग घायल भी हो गए हैं. एक कार गलगंधर के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिर गयी.


उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. कयूम ने बताया कि मृतकों की पहचान सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लखराज के तौर पर की गई है. ये सभी शिवा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भद्रवाह जा रहे थे. इससे पहले हुए एक अन्य हादसे में गलगंधर से ही महज दो किलोमीटर दूर मुगल मार्केट इलाके में एक और निजी कार 300 मीटर नीचे नदी में गिर गयी.

इस हादसे के बारे में एसएसपी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जिसमें दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार से तंगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद तथा हिमोटे-भद्रवाह के रवींद्र कुमार के शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि चिंटा के पीयूष कुमार को बचा लिया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!