सात जवानों की मौत की सूचना
पहलगाम के चंदनबाड़ी की घटना
संतुलन खोने के कारण हुआ हादसा
अनंतनाग: अनंतनाग जिले के पहलगाम फ्रिसलान चंदनवाड़ी रोड इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के सात जवान शहीद हो गये हैं. जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे.