डाला। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को गुरमुरा स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया।स्वास्थ्य मेला में 22 मरीजों का इलाज किया गया।स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ हरिकांत सिंह ने बताया कि चर्म, आंख की जांच समेत अन्य सभी 22 मरीजों को दवा निःशुल्क मुफ्त मे दिया गया है, साथ ही कोविड एन्टीजेन किट से 8 लोगों की कोविड की जांच की गई जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।स्वास्थ्य मेला के दौरान 8 लोगो को वैक्सीन भी लगाया गया।इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ निशांत बानो, चिकित्साधिकारी डॉ हिमांशु, डॉ राम निरंजन, फार्मासिस्ट डॉ विश्वकांता कुमार सिंह, सरोज, प्रितेश, हेमलता, शीतल, पशुपति उपाध्याय, राम प्रवेश सोनी आशा व आंगनबाड़ी मौजूद रही।
