Wednesday, April 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजनपद न्यायाधीश ने विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जनपद न्यायाधीश ने विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

-

सोनभद्र । आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नगर में एनसीसी स्काउट गाइड पैरा लीगल वॉलिंटियर के द्वारा रॉबर्ट्सगंज नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत व विधिक जागरूकता रैली निकाली गई ।इस अवसर पर आयोजित रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार यादव प्रथम द्वारा रैली में प्रतिभाग कर रहे बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रैली को रवाना किया।

माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम ने बच्चो का हाल चाल जानकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामने करते हुए बोले कि विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य “न्याय सबके लिए” है, समाज मे हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुचाना है।

अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह भी कहा कि विवादों के निपटारे में लोक अदालत एक वैकल्पिक न्यायिक व्यवस्था है ।जो हर समाज हर वर्ग के लोगों के लिए सार्थक साबित हो रहा है। जिसके तहत निर्धारित कानूनी सलाह को अपनाकर लोग अपनी लंबित वादों का निराकरण करा सकते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली न्याय व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल उद्देश्य न्याय सबके लिए है, और न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना पर आधारित है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लिए गए फैसला का निपटारा उसी दिन होता है। इसलिए सभी लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी समस्याओं का निपटारा कराना चाहिए ।

इस मौके पर संजीव कुमार त्यागी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय , संजय हरि शुक्ला पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, खलिकुज्ज्मा अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम और नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्रीमति निहारिका चौहान अपर जनपद न्यायाधीश पोक्सो सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!