Uncategorized

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड का किया गया वितरण

सोनभद्र।आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर आज मा.राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में आयोजित शिविर में मा. राज्यमंत्री ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस दौरान मा. मंत्री जी ने शिविर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना से गरीब तबके के लोगों को बीमारी के ईलाज हेतु 5 लाख रूपये तक निःशुल्क बेहतर ईलाज किया जा रहा है ।जिससे काफी सुविधाएं मिल रही हैं।

आयुष्मान कार्ड वितरित करते समाज कल्याण मंत्री

मंत्री ने कहा कि इसके पहले गरीब लोगों के परिवार में गंभीर बीमारी होने पर उन्हें ईलाज हेतु दर-दर भटकने के साथ ही बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, किन्तु आज इस योजना के माध्यम से गरीब व लाचार लोगों बीमारी होने पर अस्पतालों में जाने पर ईलाज की निःशुल्क सुविधा मिल रही है।उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पात्र मुखिया के किसी भी सदस्य जिनका आयुष्मान कार्ड में नाम शामिल हैं, को गंभीर बीमारी, गंभीर दुर्घटना होने पर ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है।

इसी प्रकार से नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत द्वारा नगरीय अस्पताल राबर्ट्सगंज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया, इस दौरान पात्र नगरवासियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित नागरिकों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी और साफ-सफाई, जल जमाव से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के प्रति जागरूक भी किया गया।
आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी, घोरावल, राबर्ट्सगंज सहित  सामुदायिक केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से छूटे हुए पात्रों के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी।

इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित आम जनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर बचाव हेतु जानकारी देने के साथ ही घर व आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई करने, घर के अगल-बगल जल जमाव न होने के प्रति
जागरूक करते हुए साफ-सफाई तथा जल जमाव सेे होने वाले बीमारी व दुष्परिणामों की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!