Uncategorizedसोनभद्र
जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता गोविन्द यादव नहीं रहे
सोनभद्र । जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द यादव का हृदयघात से आज रात वाराणसी के निजी अस्पताल में निधन हो गया । उल्लेखनीय है कि उन्हें कल सुबह दूसरी बार हार्ट अटैक आया था।
आज सुबह जब उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत हुई तो कई बीजेपी नेताओं ने उन्हें बिना देर किए उन्हें लेकर वाराणसी पहुंचे लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था, और आखिरकार शाम इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
जैसे ही गोविंद यादव के मृत्यु की खबर जिले में आयी लोग स्तब्ध रह गए। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि गोविंद यादव नहीं रहे। लोग सोशल मीडिया पर अपने तरीक़े से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।