सोनभद्र
छुट्टी के आदेश के बावजूद भी खुले रहे विद्यालय,अभिभावकों में आक्रोश

करमा /सोनभद्र
विकास खंड करमा के सरंगा न्याय पंचायत में कुछ विद्यालय गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा घोषित गुरुगोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश के बाद भी कुछ विद्यालय खुले रहे। आपको बताते चलें कि विद्यालयों को मान्यता सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की शर्तो के साथ दी जाती है।
बावजूद इसके कुछ निजी विद्यालयों के संचालक शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए मनमानी तरीकों से विद्यालय का संचालन करने में लगे हुए हैं।
यहां आपको बताते चलें कि जिले के ज्यादातर विद्यालय उक्त अवसर पर बंद रहे परन्तु कुछ विद्यालयों के संचालक इस कड़ाके की ठंड में भी छुट्टी के आदेश के बाद भी विद्यालय खुले रखे ।इस संदर्भ में अभिभावकों ने अवकाश के दिनों में विद्यालय को बंद करने की मांग की है।