कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सोमवार को पिकअप वाहन पलटने से 18 आदिवासी श्रमिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। इसबीच राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
बताया जाता है कि सभी आदिवासी श्रमिक तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गये थे, वहां से लौटते वक्त पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी और चार मजदूर घायल हो गये। यह दुर्घटना कुकदूर थाना के बाहपाली गांव के पास हुई।