Uncategorized
छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या
जांजगीर । 28 सितम्बर । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने अज्ञात कारणों से जांजगीर रेल वे स्टेशन के पास कल देर रात ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है, आत्महत्या के जानकारी देर रात तक आस-पास के लोगों को भी मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे।